India Pakistan Match: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भिड़े थे, तब नो-हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने के फैसले से इतना तिलमिलाया कि उसने एशिया कप के बॉयकॉट की धमकी दी. इसके अलावा पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज के मैच के शुरू होने से पहले काफी ड्रामा किया, जिसके चलते मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारत-पाकिस्तान एक बार फिर सुपर-4 में भिड़ने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे. ऐसे में पाकिस्तान इससे बौखला गया है और उसने एक बार फिर मैच की पूर्व संध्या पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का फैसला लिया है.