Kiren Bedi On Haryana IPS Death Case: हरियाणा ips yashpal पूरन कुमार सुसाइड केस में नया ट्विस्ट: जांच अधिकारी asi संदीप लाठर ने भी गोली मारकर जान दी! पूर्व ips किरण बेदी ने ndtv इंटरव्यू में कहा, "ये बेहद अफसोसनाक है, दो अधिकारियों की सुसाइड से सिस्टम पर सवाल।" पूरन के 8-पेज नोट में 15 अधिकारियों पर जातिवाद, भ्रष्टाचार के आरोप; लाठर के 3-पेज नोट और वीडियो में पूरन को ही 'भ्रष्ट' बताया, ईमानदार sp नरेंद्र बिजरानिया की तारीफ की।