IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail

  • 8:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

IND vs PAK Match: पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाया और जश्न मनाया. अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने 34 गेंदों में पचास रन पूरे किए और “बंदूक चलाने” (Sahibzada Farhan Gun Firing Celebration) के अंदाज में सेलिब्रेट किया. फरहान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में 91 रन बना लिए. शुरुआत में वह थोड़ा धीमे रहे, लेकिन सलामी साथी फ़ख़र ज़मान के आउट होने के बाद उन्होंने तेजी पकड़ ली. इस दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला, जब अभिषेक शर्मा ने आउटफील्ड में उनके कैच नहीं पकड़ पाए.

संबंधित वीडियो