Delhi News: दिल्ली के यमुना बाज़ार में मरघट वाले हनुमान मंदिर में नवरात्रि और दीवाली के त्योहारी सीजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 14 अक्टूबर 2025 को मंगलवार होने के कारण हनुमान जी के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही इलाके में ट्रैफिक का बुरा हाल है - गाड़ियाँ रेंग रही हैं, जाम से लोग परेशान। कश्मीरी गेट से लेकर हनुमान मंदिर तक सड़कों पर लंबा जाम, पार्किंग की कमी से हालात और खराब।