दक्षिण पूर्व एशिया के 74% किशोर 'आलसी', दूसरी बीमारी के घर करने की ज्‍यादा आशंका

  • 1:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2021
74 फीसद किशोर इन एक्टिव पाए गए हैं यानी ये किसी तरह का कामकाज नहीं करते हैं. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) का 11 से 17 साल के बच्‍चों को लेकर के यह आकलन दक्षिण पूर्व एशिया को लेकर है. मसलन इन सब में दूसरी बीमारी के घर करने और बीमारी होने की आशंका ज्‍यादा हो गई है.

संबंधित वीडियो