कोलकाता केस में संजय रॉय के बाद जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो है आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष. संदीप से 88 घंटे की पूछताछ हो चुकी है लेकिन सीबीआई को लगता है कि संदीप के सीने में अभी कई राज़ छुपे हैं जिस तरह से वारदात के चंद घंटों में ही संदीप को दूसरी जगह पोस्टिंग मिल गई. उससे शक और सवाल गहरे हो जाते हैं.