भारत और पाकिस्तान के तनाव के ये तीन दिन मीडिया और सोशल मीडिया के भी रहे. इन तीन दिनों में संयमों की तमाम सीमाएं टूट गईं. ललकारवाद छाया रहा. इस पूरे प्रसंग में हमारे लिए सीखने को बहुत कुछ है. क्या हम एक ज़िम्मेदार भाषा इस्तेमाल कर रहे थे? सोशल मीडिया पर सुबह से एक चुटकुला चल रहा है. वह कुछ इस तरह है. पाकिस्तानी अफ़सर हमारे विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान से पूछता है. भारत में आप कहां से हैं? विंग कमांडर कैप्टन अभिनंदन बताते हैं, 'मुझसे यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि मैं आपको यह बताऊंगा. इधर भारतीय मीडिया बता रहा है, 'हम इस वक़्त चेन्नई में अभिनंदन के घर से रिपोर्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घर में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी रहते हैं. उनके पिताजी रिटायर्ड एयर मार्शल हैं.