सोशल मीडिया से जुड़े नए कानूनों के खिलाफ व्हाट्सऐप अदालत पहुंचा

सोशल मीडिया (Social Media) से जुड़े कानून को लेकर व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कोर्ट का रुख किया है. उसने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. आम तौर पर बड़ी कंपनियां सरकारों से टकराव से बचती हैं. व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में नए कानून पर रोक लगाने की मांग की है. उसका दावा है कि नए नियम लोगों की निजता के अधिकार के खिलाफ हैं. नए नियमों में लोगों द्वारा भेजे गए मैसेज को जरूरत पड़ने पर ट्रेस करने का प्रावधान है.

संबंधित वीडियो