पुतिन के दौरे से भारत को क्या-क्या मिलेगा?PM Modi

  • 4:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2025

 

India Russia Relations: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन… दुनिया की राजनीति में सबसे ताकतवर और सबसे रहस्यमयी लीडर्स में से एक… और अब से कुछ ही घंटों बाद, उनका स्पेशल विमान भारत की ज़मीन पर उतरने वाला है। यह सिर्फ एक दौरा नहीं… बल्कि 25 साल पुरानी भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी का ऐसा मोमेंट है, जो आने वाले दशक की दिशा तय करेगा। चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा घेरा, हर मूवमेंट पर पैनी नज़र… और भारत में कदम रखते ही पुतिन सीधे उस दौर में प्रवेश करेंगे, जहां इतिहास एक नई लाइन खींचने वाला है।

संबंधित वीडियो