Bharat Ki Baat Batata Hoon: US Attack On Venezuela: वेनेजुएला में धमाके और मादुरो की गिरफ्तारी की तस्वीरें दुनिया ने देखीं...दुनिया ने देखा कि कैसे अमेरिकी सैनिकों ने मादुरो को कुछ ही मिनटों में...उनके ही देश वेनेजुएला में घुसकर अपने शिकंजे में ले लिया...लेकिन इस कार्रवाई के बाद बदले समीकरणों ने वर्ल्ड वॉर-3 की चिंगारी को हवा दे दी है...सवाल उठने लगे हैं कि अब अगला नंबर किसका है..क्या अमेरिका का नेक्स्ट टारगेट खामेनेई है...या फिर उनकी नजर सुपरपावर रूस के पुतिन पर है...और सवाल ये भी कि क्या अमेरिका का अगला कदम दुनिया को बारूदी जंग में धकेल सकता है...।