US President Donald Trump ने World Economic Forum (Davos Summit) में एक बयान देकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. अपने लीडरशिप स्टाइल पर बात करते हुए ट्रंप ने खुद को "Dictator" (तानाशाह) कहा, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि "कभी-कभी आपको डिक्टेटर की जरूरत होती है." एनडीटीवी इंडिया के इस खास वीडियो में सीनियर एंकर Siddharth Prakash बता रहे हैं कि ट्रंप के इस बयान के पीछे की असली कहानी क्या है. ट्रंप ने दावा किया कि उनके फैसले Ideology (विचारधारा) पर नहीं, बल्कि 95% Common Sense (व्यावहारिकता) पर आधारित होते हैं. इसके अलावा, इस वीडियो में जानिए Greenland को लेकर चल रहे विवाद का क्या हुआ? क्या ट्रंप ग्रीनलैंड पर मिलिट्री फोर्स का इस्तेमाल करेंगे? ट्रंप ने NATO allies और Denmark के साथ मिलकर Russia और China को रोकने के लिए कौन सी "Long-term deal" फाइनल की है? देखिए Donald Trump के इस चौंकाने वाले बयान और ग्लोबल पॉलिटिक्स पर इसके असर का पूरा विश्लेषण.