Delhi Election Results में करारी हार के बाद Arvind Kejriwal का क्या होगा? दो बार ठसक और धमक के साथ दिल्ली की सत्ता. लेकिन तीसरी कोशिश में टीम केजरीवाल मुंह के बल गिरी. खुद पार्टी के मुखिया अपनी सीट गंवा बैठे. अब जब दिल्ली में AAP साफ हो गई है, तो आने वाले समय में खुद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और विपक्ष की राजनीति पर इसका क्या असर हो सकता है, समझते हैं.