बोलेरो वाले की चूक, 5 सेकंड का खेल, रामपुर में हो गया दर्दनाक हादसा, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO

  • 1:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2025

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. रामपुर जनपद से एक ऐसा भयावह हादसा सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और बराबर चल रही बोलेरो पर पलट गया. इसका खौफनाक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना गंज थाना क्षेत्र की है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से बोलेरो को काटकर शव को बाहर निकाला गया.