प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ी हमले के बाद जब बोले तो जंग के ऐलान का इंतजार कर रहे लोगों को मायूसी हुई. उन्होंने पाकिस्तान को चुनौती तो दी लेकिन गरीबी, बेरोजगारी और जहालत से लड़ने की. प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ के यूएन में दिए भाषण को आतंकियों की लिखी स्क्रिप्ट बताया. ये भी कहा कि एक देश पूरे एशिया को रक्त रंजित करने में जुटा है. ये उड़ी हमले के बाद पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक भाषण था. बीते एक हफ्ते से भारत के विकल्पों पर चर्चा हुई है.