Israel Vs Pakistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अहम बैठक में पाकिस्तान को इज़रायल से कड़े और करारे शब्दों में जवाब मिला। ग़ज़ा मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए आरोपों पर इज़रायली प्रतिनिधि ने दो टूक शब्दों में पलटवार करते हुए पाकिस्तान की नीतियों और इतिहास को कटघरे में खड़ा कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की इस फज़ीहत को लेकर अब बहस तेज हो गई है — क्या पाकिस्तान अब भी दुनिया को गुमराह कर पा रहा है? या फिर सच्चाई सामने आने लगी है?