चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है उनकी TDP ने विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं । लेकिन इससे भी आगे केंद्र में बनने वाली NDA सरकार के गठन में भी चंद्रबाबू नायडू की भूमिका अहम होगी भले ही चंद्रबाबू नायडू अब NDA के साथ हो लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में उन्होंने अपनी पहचान 1996 में बनाई थी। कहते है कि चंद्रबाबू नायडू के इकलौते बेटे नारा लोकेश की भी TDP की इस कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका है । लोकेश पिछले दस सालों से पूरी तरह राजनीति में सक्रिय है और TDP के महासचिव है । नारा लोकेश का Social Media Campaign इस बार सफल रहा । लोकेश ने तकनीक की मदद से आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के लोगों के दिलों में TDP-BJP और जन सेना party गठबंधन के लिए जगह बनाई । चंद्रबाबू नायडू की गिरफ़्तारी के बाद संभाली थी टीडीपी की कमान, 4000 किलोमीटर की पद यात्रा ने लोकेश को पहुंचाया जन जन तक.