Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक बाइक से टक्कर के बाद एक वोल्वो बस में आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस बस में दो ड्राइवरों सहित 40 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 यात्रियों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ये बस हादसा चिन्थे पार्क, बेंगलुरु हैदराबाद एनएच 4 के पास हुआ है. #andhrapradesh #kurnool #busfire #luxurybus #rescueoperation #passengers #breakingnews #accident #fireincident