'मैंने छाती पर गोली खाई और 1 गोली मेरी..',Gen-Z प्रदर्शकारी का Video Viral

  • 3:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

 

Nepal Interim New PM | Nepal Today News Update: नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों में 30 से अधिक युवाओं की मौत के बाद नेपाली आर्मी ने कर्फ्यू लगाकर स्थिति नियंत्रित की। एक वायरल वीडियो में घायल युवक, जिसके सीने और आंख के पास गोली लगी, Gen-Z से एकजुटता की अपील करता दिखा। प्रदर्शनों के दबाव में के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दिया, और अब पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने पर सहमति बनी, जिसे काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी समर्थन दिया। सुशीला ने शांति बहाल करने का वादा किया है।