पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, अलीपुरद्वार, और कूच बिहार की सीटें शामिल हैं. टॉलीगंज सीट पर सबकी नजरें हैं. यहां से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में हैं. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 15.4 फीसदी मतदान हुआ है.