Weather Update: कैसे South India Rain से परेशान हुआ तो North India लगातार Heat Wave से त्रस्त है

 

Weather Update: कुदरत का खेल भी निराला है। देश का एक बड़ा हिस्सा प्रचंड गर्मी में झुलसा जा रहा है तो एक इलाका बारिश से परेशान है। जहां दक्षिण भारत में केरल से तमिलनाडु तक बारिश ने लोगों की मुश्किलात बढ़ा दी हैं....दक्षिण में बारिश की ये मार तब पड़ रही है जबकि अभी वहां मॉनसून ने दस्तक नहीं दी है...वहीं पूरा उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है। राजस्थान में तो कई जगहों पर पारा 48 डिग्री के ऊपर जा चुका है। जबकि कमोबेश सभी राज्य रेड और येलो अलर्ट से जूझ रहे हैं।

संबंधित वीडियो