यमुना के रौद्र रूप ने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. निगम बोध घाट जहां पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता था जलमग्न हो गया है. ऐसे में लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है. साथ ही वो लोग जो अंतिम संस्कार कर चुके हैं, उन्हें अपने परिजन की अस्थी नहीं मिल पा रही है. देखें निगम बोध घाट से परिमल की ग्राउंड रिपोर्ट.