America में Washing Machine का विवाद बना Indian की हत्या का कारण | सिर धड़ से अलग | Texas Dallas

  • 4:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

अमेरिका के डलास में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कर्नाटक के 50 वर्षीय चंद्र मौली नागमल्लैया, जिन्हें लोग प्यार से ‘बॉब’ कहते थे, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद ने इतना भयानक रूप लिया कि उनकी पत्नी और बेटे के सामने ही गंडासे से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि हर उस भारतीय परिवार के लिए डरावनी हकीकत है, जिनके अपने लोग विदेशों में काम करते हैं। क्या विदेश में भारतीय सुरक्षित हैं? पूरी सच्चाई जानने के लिए यह वीडियो देखें। 

संबंधित वीडियो