Bihar News: Muzaffarpur में बिना Approach Road वाला Pull

  • 5:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

Bihar News: अगर किसी एक को दूसरे के बिना अधूरा बताना हो तो अक्सर चोली दामन का साथ वाली मिसाल दी जाती है लेकिन बात अगर बिहार की करनी हो तो आप पुल और सड़क की भी मिसाल दे सकते हैं. क्योंकि बिहार में एक चमत्कार हुआ है. वहां पुल बन गई अप्रोच रोड गायब है. सरकार ने इन पुलों को बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए... लेकिन अप्रोच रोड न होने के चलते ये बेकार हैं और ये किसी एक जिले के एक पुल की बात नहीं है... हम आपको बिहार के तीन जिलों की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हैं. 

संबंधित वीडियो