Nepal Protest: नेपाल में अंतरिम सरकार को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी. आज रात ही नौ बजे शपथ ग्रहण हो सकता है. खबर है कि शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की पहली बैठक आज रात ही शीतल निवास में होगी और सदन को भंग करने की सिफ़ारिश की जाएगी. प्रभावी रूप से सभी सदन भंग कर दिए जाएंगे. संघीय और सभी सात प्रांतीय संसद एक साथ भंग कर दी जाएंगी. नेपाल के राष्ट्रपति, जेनरेशन जेड ग्रुप और सेना प्रमुख के बीच इस पर व्यापक सहमति बन गई है.