Delhi News: भारत में ISIS की फिदायीन साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश में आत्मघाती हमलों (Suicide Attacks) और टारगेट किलिंग की साजिश रच रहे थे। इन आतंकियों के तार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से जुड़े हैं, जो इन्हें Signal ऐप पर निर्देश दे रहे थे। मुख्य आरोपी अशद दानिश, जो बम बनाने में एक्सपर्ट है, के पास से बम बनाने के केमिकल्स, सुसाइड जैकेट बनाने के उपकरण, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।