Bihar Politics: यह वीडियो भारत की राजनीति में उठे एक नए विवाद पर आधारित है, जहां AI की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर एक वीडियो तैयार किया गया है। यह वीडियो कांग्रेस की बिहार इकाई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि पीएम मोदी के सपने में उनकी मां आती हैं और उनसे तीखे सवाल करती हैं। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे "मातृशक्ति और दिवंगत आत्मा का अपमान" बताया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि "मां तो मां होती है, चाहे किसी की भी हो" – लेकिन इस बयान के बावजूद सवाल उठता है कि अगर भावनाओं की कद्र है, तो फिर ऐसे वीडियो बनाने और प्रचारित करने की जरूरत ही क्यों पड़ी? क्या AI का इस्तेमाल अब भावनात्मक हमलों और चुनावी हथियार के रूप में किया जाएगा? क्या यह सिर्फ सियासी लाभ के लिए मां के सम्मान से खिलवाड़ नहीं है? इस पूरे मुद्दे पर देखिए हमारी विस्तार से रिपोर्ट।