आरोपी के घर बैंड बाजा लेकर क्यों पहुंच गई बिहार पुलिस, वजह जान आप भी करेंगे सैल्यूट

  • 1:48
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2026

मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर, बिहार: राज्य में फरार चल रहे आरोपियों पर कार्रवाई को तेज करते हुए बिहार पुलिस अब अलर्ट मोड में दिख रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपे बैठे आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए अब पुलिस बैंड-बाजा लेकर उनके दरवाजे तक पहुंच रही है और पूरे मोहल्ले में ढोल बजाकर ऐलान कर रही है कि आरोपी आत्मसमर्पण करें, नहीं तो उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.

 

महिला उत्पीड़न मामले के आरोपी कमलेश के घर पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के तमौलिया निवासी कमलेश कुमार पर महिला उत्पीड़न का गंभीर आरोप दर्ज है. पुलिस के अनुसार कमलेश लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था. लगातार नोटिस देने के बावजूद वह न तो थाने पहुंचा और न ही कोर्ट में उपस्थित हुआ.

 

इसी के बाद मंगलवार को बोचहा थाना पुलिस बैंड-बाजे के साथ आरोपी के गांव पहुंची. पुलिस टीम ने अदालत के आदेशानुसार कमलेश के घर पर इश्तेहार चिपकाया और पूरे मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करवाई.

 

ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने दी अंतिम चेतावनी

बैंड-बाजे के साथ पहुंची पुलिस टीम को देखने गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. ढोल की आवाज पर पुलिस ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की. पुलिस ने बताया, “कमलेश कुमार एक वांछित अपराधी है। यदि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”