देस की बात: "जांच पूरी होने का इंतजार करें", पहलवानों के प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर का बयान

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज विरोध करने वाले पहलवानों पर "गोलपोस्ट बदलने" का आरोप लगाया. उन्होंने हाल के दिनों में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से आई टिप्पणी दोहराई कि उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे "खेल या अन्य खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे." दिल्ली में पहलवानों के विरोध स्थल जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के नेताओं के दौरे का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने आज संवाददाताओं से कहा, "खिलाड़ियों ने खुद कहा था कि यह प्लेटफार्म  राजनीति करने के लिए नहीं है. लेकिन बाद में राजनीतिक दल आए और गए और उनके साथ यह मंच साझा किया गया." 

संबंधित वीडियो