विराट कोहली दो साल में नहीं लगा सके हैं शतक, क्‍या हो गया है सबसे प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज़ को? 

  • 4:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022
पिछले 2 साल और 100 मैचों में विराट कोहली शतक नहीं बना पाए हैं. कप्तानी छोड़ी तो फ़ॉर्म भी गड़बड़ा गया लगता है. पांच साल में पहली बार गोल्डन डक के शिकार हुए. अब तक आईपीएल में 20 की औसत से 119 रन बना पाए हैं. रवि शास्त्री और केविन पीटरसन कह रहे हैं कि कोहली का “ब्रेन फ़्राई” हो गया है. उन्हें छुट्टी की सख़्त ज़रूरत है. 
 

संबंधित वीडियो