National Sports Bill 2025: बुधवार को पार्लियामेंट में नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 (National Sports Bill) पेश किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद भारतीय खेलों की दुनिया हमेशा के लिए बदल जाएगी. इस बिल को लाने की पहले भी कई कोशिशें हुईं, मगर कभी कामयाबी नहीं मिली. खेल मंत्री मनसुख मांडविया कहते हैं,"इसे दो बार कैबिनेट और एक बार पार्लियामेंट से भी वापस करना पड़ा. इस बिल पर अजय माकन जी ने भी बहुत मेहनत की. मगर इस बार हम पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं. विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल परिषद और अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने भी हमारे प्रयास को सराहा है." खेल मंत्री ज़ोर देकर ये भी कहते हैं कि ये नया बिल किसी तरह से किसी राष्ट्रीय खेल फेडेरेशन्स की ऑटोनमी को चैलेंज नहीं कर रहा है. लेकिन ये बिल खेल सिस्टम को हर स्तर पर बेहतर करने की कोशिश है.