Lord's Test में हार के बाद दिग्गजों के निशाने पर Captain Shubman Gill | India VS England

  • 3:28
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

India VS England Lord's Test: लॉर्ड्स पर भारत की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से लेकर चेतन शर्मा, माइकल वॉन और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तक ने उनकी कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी है..पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक तरह से हार का ठीकरा कप्तान गिल के सर फोड़ दिया है. उन्होंने शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुए विवाद को इस हार की बड़ी वजह बताया है. उनके मुताबिक गिल के जैक क्रॉली से उलझने और उंगली दिखाने के बाद विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की और उसका नतीजा सबके सामने है. #INDvsENG #LordsTest #ShubmanGill #RavinderJadeja #ViratKohli #KapilDev #MSDhoni #Kaif #BenStokes #ZakCrawley

संबंधित वीडियो