'एसीपी ढोबले ने बर्बाद कर दी जिंदगी'

मुंबई के एसीपी ढोबले पबों पर छापे डालकर मनमाने तरीके से महिलाओं को सुधार गृह भेजने के आरोपों में घिरे हैं। एनडीटीवी इंडिया ने कुछ ऐसी लड़कियों से बात की, जो कह रही हैं कि ढोबले के चक्कर में उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई।