मुंबई के मालवणी और मड इलाके में मोरल पुलिसिंग के आरोप झेल रही मुंबई पुलिस के मुखिया ने अपने महकमे को संवेदनशील बनाने के लिए पाठशाला लगाई, जिसमें शहर के 350 पुलिस अफ़सर शामिल हुए। इससे पहले पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने एक सर्कुलर जारी कर सभी थानों को हिदायत दी कि किसी का पहनावा या रहन-सहन देखना पुलिस का काम नहीं है।