मुंबई में 26 जनवरी की रात से मॉल और होटल अब 24 घंटे खुले रह सकते हैं, बीएमसी ने गैर रिहायशी इलाक़ों के रेस्टोरेंट और मॉल की इजाज़त दी है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस फ़ैसले से रोज़गार बढ़ने का दावा किया. नॉन रेजिडेंट इलाकों में मौजूद होटल और रेस्टोरेंट, मिल और कंपाउंड में मौजूद थिएटर, मॉल, नरीमन प्वाइंट, काला घोडा और बीकेसी जैसे इलाके अब रात भर चल सकेंगे. यूं तो इस नियम को फडणवीस सरकार ने ही पास किया था जिसे अब लागू किया जा रहा है लेकिन अब विपक्ष में बैठी बीजेपी इस पर सवाल उठा रही है.