हौसले की मिसाल बनी 10 साल की जिमनास्ट गीतांजलि

कहते हैं जब हौसले बुलंद हों, तो मुश्किलों में भी रास्ता बन जाता है… बचपन से मिट्टी पर दौड़ने वाली वाराणसी के एक गांव की 10 साल की बच्ची गीतांजलि रूस में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेन्स जिमनास्टिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली है।