रवीश कुमार का प्राइम टाइम: हिन्दी की रचना को मिला बुकर पुरस्कार

2022 का इंटरनेशनल बुकर प्राइज़ किसे मिला है, किसी परीक्षा में जब यह सवाल आएगा,तब उत्तर देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रतियोगिता परीक्षाओं के तमाम गाइड बुक्स के कवर पर तस्वीर छप जाएगी कि 2022 का बुकर प्राइज़ रेत समाधि के लिए गीतांजलि श्री को मिला है. यह पुरस्कार गीतांजलि श्री का भी, मेरा भी है, आप पाठकों का भी है.

संबंधित वीडियो