भारी बारिश और बाढ़ ने महाराष्ट्र के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है और अब तक 30 लोगों की जान चुकी है. वहीं कर्नाटक के बेलगाम जिले ले जाए जा रहे सैकड़ों टन आलू भी बारिश के चक्कर में सड़कर बर्बाद हो गया. आलू और अन्य सब्जियां ले जाने वाले सैकड़ों ट्रक एक हफ्ते से अधिक समय से राष्ट्रीय राजमार्ग 4 के बंद होने के कारण कोल्हापुर शहर से 50 किमी दूर फंसे हुए हैं. ये गुजरात से रवाना हुए थे. ट्रक ड्राइवरों में से एक ने NDTV को बताया, "हम 30 टन आलू के कार्गो के साथ गुजरात से चले थे, लेकिन सात दिनों से यहां फंसे हुए हैं. हमारा माल, जो कि 5 लाख रुपये तक का है, खराब हो चुका है. हम न तो आगे नहीं बढ़ सकते हैं और न ही पीछे जा सकते हैं. "