देश भर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने एनडीटीवी के कार्यक्रम 'जय जवान' के दौरान कहा कि हिंसा से किसी का फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंसा को सभी ने गलत ठहराया है. इससे किसी का फायदा नहीं होगा. वहीं दीपिका के जेएनयू के विरोध में पहुंचने पर उनकी फिल्म के बायकॉट करने की बात को लेकर कहा कि ये लोगों को डराने की कोशिश है. वरुण ने कहा, ''पब्लिक प्रोफेशन में होने की वजह से हम लोगों को हिट करना आसान होता है.''