PM Modi से अचानक मिलने पहुंचे RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, दोनों के बीच हुई बैठक में क्या खास ?

  • 3:05
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2025

Mohan Bhagwat Meets PM Modi मंगलवार शाम जब पीएम मोदी सेना प्रमुखों के साथ मुलाकात कर के फ्री हुए वैसे ही उनसे मिलने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत उनके आवास पहुंचे..ये कोई आम मौका नहीं था क्योंकि इस तरह से संघ प्रमुख का पीएम के आवास पर उनसे मिलना..ये हर कभी देखने को नहीं मिलता इसलिए ये मुलाकात काफी खास मानी जा रही है..यूं तो अक्सर कई मौकों पर पीएम मोदी और मोहन भागवत साथ नजर आए हैं लेकिन इस बार अचानक इस तरह से संघ प्रमुख का उनके घर पहुंच जाना और वहां दोनों की बातचीत होना इसे पहलगाम अटैक से जोड़ कर देखा जा रहा है..माना जा रहा है कि इस हमले को लेकर दोनों की ये मीटिंग हुई..और इस दौरान मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई.. #PMModi #MohanBhagwat #PahalgamAttack #RSS #PMHouse

संबंधित वीडियो