Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं था कि पहलगाम हमला उसके गले की हड्डी बन जाएगा...भारत के एक्शन से पाकिस्तान एक तरह के चक्रव्यूह में फंस गया है...भारत से हमले और पीओके के खोने के डर की वजह से वो अफगान सीमा से अपने सैनिकों को पीओके में शिफ्ट करने को मजबूर हो गया है...पाकिस्तानी सेना के लिए बलूचिस्तान में भी एक फ्रंट खुला हुआ है...अगर वहां से सेना हटाई तो फिर बलूच पहले से ताक में बैठे हैं...पाकिस्तान की तीसरी मुश्किल सिंधु समझौते के निलंबित होने को लेकर है...अगर उसकी सेना का टैंक रेजिमेंट सीमा के पास आता है तो उसे पता ही नहीं चलेगा कि कब बाढ़ आने वाली है और कब सूखा