"दिल्ली में बैठकों की गूंज इस वक़्त इस्लामाबाद तक सुनाई दे रही है... मंगलवार को मोदी सरकार की चार हाई-लेवल मीटिंग्स के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान के मंत्री आधी रात को नींद से उठकर बयान दे रहे हैं कि भारत किसी भी पल हमला कर सकता है लेकिन पाकिस्तान का आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर गायब हैं। खबर है कि वो किसी बंकर में जा छिपे हैं और पाकिस्तान अब हमले की घड़ी गिन रहा है।"