JNU परिसर के 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन की अब इजाजत नहीं, इतने का लगेगा जुर्माना

  • 3:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2023
जिस JNU से मौजूदा सरकार के दो-दो cabinet मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर निकले. जहां से left की राजनीति के प्रकाश करात और सीताराम येचुरी निकले, वहां अब राजनीतिक आंदोलन का रास्ता रोकने वाले आदेश निकाले गए हैं. इन आदेशों के तहत शैक्षणिक और प्रशासनिक परिसर के सौ meter के दायरे में कोई भी धरना, भूख विरोध आदि नहीं होगा...

संबंधित वीडियो