देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जेएनयू, पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए इन-हाउस एंट्रेंस टेस्ट पर विचार कर रहा है. हाल ही में रद्द हुई NET परीक्षा और उस पर उठे सवालों के चलते इस पर विचार किया जा रहा है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawahar Lal Nehru University) ने इसी साल फ़ैसला किया था कि पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन NET स्कोर के बेसिस पर ही होंगे, जबकि इससे पहले तक एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे. NET स्कोर के बेसिस पर पीएचडी में एडमिशन के ख़िलाफ़ जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने प्रदर्शन भी किया था.स्टूडेंट यूनियन ने कहा था कि कोरियन और लेबर स्टडीज़ जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग से UGC NET एग्ज़ाम नहीं होता.