ज्ञानवापी जाने से रोका तो स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने त्‍यागा अन्‍न जल, पूजा करने की है मांग   

ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में फव्‍वारा है या शिवलिंग यह भले ही अदालत में तय होगा, लेकिन श्री विद्या मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उसे स्वयंभू शिवलिंग मान रहे हैं. लिहाजा उसके पूजा पाठ का और भोग लगाने के लिए जाना चाहते हैं. प्रशासन ने जब उन्‍हें जाने नहीं दिया तो उन्‍होंने पूजा न करने तक अन्न जल त्याग दिया है. इस बारे में हमारे सहयोगी अजय सिंह ने उनके साथ बातचीत की. 

संबंधित वीडियो