PM Modi Innaugurates Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है. पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों हरी झंडी दिखाई. इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है. #pmmodi #varanasi #vandebharat #traininauguration #upnews #kashi #newtrains #indianrailways #modiinvaranasi #highspeedtrain