बच्चों के लिए वैक्सीन पूरी स्टडी के बाद ही आएगी : डॉ जलील पारकर

  • 6:20
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2021
बच्चों के लिए वैक्सीन आने वाली है. इसका ट्रायल कम हुआ है. मां-बाप की चिंता है कि वैक्सीन बच्चों के लिए कितनी सेफ होगी. कई कंपनियों की वैक्सीनों की ट्रायल चल रही है. बताया जाता है कि बच्चों पर असर भी कम होता है. मुंबई की लीलावती अस्पताल के डॉ जलील पारकर ने कहा कि बच्चों के लिए जो वैक्सीन आएगी, वह पूरी स्टडी के बाद ही आएगी. ऐसा नहीं है कि बच्चों को खतरे में डालें.

संबंधित वीडियो