Indian Diplomacy: आखिर PM Modi को इतने देश अपना सर्वोच्च सम्मान क्यों दे रहे हैं? |Shubhankar Mishra

  • 4:46
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

Indian Diplomacy: दुनिया अब दो हिस्सों में बंट चुकी है - अमीर 'ग्लोबल नॉर्थ' और विकासशील 'ग्लोबल साउथ'। एक तरफ अमेरिका है, तो दूसरी तरफ नेतृत्व की एक खाली जगह, जिसे चीन अपनी 'कर्ज़ वाली कूटनीति' (Debt Diplomacy) से भरना चाहता था। लेकिन वो नाकाम रहा। अब इस खाली जगह को भारत अपनी सम्मान और साझेदारी की नीति से भर रहा है, और दुनिया देख रही है। 

संबंधित वीडियो