New Year 2025: कोविड अचानक से उभरा, तेजी से फैला और दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले गया. तब से मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि लोग अगले बड़े संक्रामक रोग के उभरने को लेकर चिंतित होंगे जो हो सकता है कि किसी वायरस, बैक्टीरिया, फंगस या फिर ‘पैरासाइट’ के रूप में फैले. इन्फ्लूएंजा ए का एक उपस्वरूप H5N1 है, जिसे कभी-कभी “बर्ड फ्लू” भी कहा जाता है. बर्ड फ्लू ...अब केवल पक्षियों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि यह इंसानों और जानवरों को भी संक्रमित करने लगा है. इसके कारण दुनियाभर में बर्ड फ्लू वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. हाल ही में अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण 20 बिल्लियों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पक्षियों से यह वायरस जानवरों में फैल रहा है.