हेपेटाइटिस, खास तौर से ए और ई, इस समय भोजन और पानी के स्रोतों के दूषित होने के कारण एक बड़ी चिंता का विषय है. ये वायरस मुख्य रूप से फेकल-ओरल रूट के जरिए फैलते हैं, जिससे लिवर में सूजन और भूख न लगना, बुखार, मतली, उल्टी, पेट में तकलीफ, ढीले मल, गहरे रंग का यूरिन और पीलिया जैसी परेशानियां होने लगती है. इसी बारे में एनडीटीवी की अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की डॉक्टर एस.के. सरीन (Dr SK Sarin) से. देखें पूरा वीडियो.