देश में कोरोना टीकाकरण इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है. एक तरफ तो कोविड के टीकों की किल्लत रही है, वहीं दूसरी तरफ टीके को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां और धारणाएं हैं. इसके कारण टीकाकरण में दिक्कतें आई हैं. लेकिन कुछ जगहों पर टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है. ऐसी ही जगह है जम्मू-कश्मीर का डोडा जहां जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही वहां टीकाकरण 100 फीसदी हो जाएगा.